नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार से शुरु हुई बैमोमस बारिश बुधवार सुबह भी जारी है। वही बुधवार सूर्योदय से पहले यूपी के कई जिलों में शुरू हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 9 जनवरी से कोहरा छाएगा। 10 और 11 जनवरी को घना कोहरा रह सकता है। प्रादेशिक मौसम केंद्र के डिप्टी डीजी डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार 9 से 11 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है। यह गिरकर 4 से 5 डिग्री तक आ सकता है। वहीं अधिकतम तापमान 8 से 10 जनवरी के बीच 4 से 5 डिग्री गिर सकता है।
दिल्लीवासियों को नव वर्ष की शुरुआत प्रदूषित हवा के साथ हुई। तब से लगातार सोमवार तक वायु प्रदूषण ने दिल्ली एनसीआर के लोगों को खूब परेशान किया। हालांकि मंगलवार से शुरु हुई दिल्ली एनसीआर में बारिश ने लोगों को प्रदूषण से निजात दिलाई है। नए साल के जनवरी महीने में पहली बार एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 300 से नीचे पहुंचा है।
सफर इंडिया के अनुसार दिल्ली के बुधवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 100 और पीएम 10 का स्तर 185 दर्ज किया गया, जोकि 2.5 के स्तर को 'खराब' और 10 के स्तर को मध्यम श्रेणी के स्तर को दर्शाता है। इस साल का सबसे अच्छा दिल्ली का वायु प्रदूषण है।
हालांकि तीन दिन बार एक बार फिर से दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से सामना करना पड़ेगा। उस दौरान एक्यूआई का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी होगा।
कोहरे, ठंड और बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार थाम दी है और दिल्ली आने वाली 16 ट्रेनें 1 से 8 घंटे की देरी से चल रही हैं। इस दौरान मालदा-नई-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 5.30 घंटा, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3.30 घंटे, गया-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस 3.30 घंटे और रक्सौल-आनन्द विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही हैं।
इनके अलावा गोरखपुर-आनन्द विहार हमसफर एक्सप्रेस एक घंटा, फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस तीन घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे, और मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 4.30 घंटे की देरी से चल रही है।