नैमिषारण्य/सीतापुर: 88000 श्रीमद्भागवत कथा पारायण के प्रथम दिवस की शुरुआत सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही दीप प्रज्जवलन दीप प्रज्ज्वलन एवं भागवत आरती से प्रारंभ हुआ ।
व्यासपीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री कथा का प्रारंभ करते हुए कहा कि जिस भूमि पर आप अभी बैठे है ये कोई साधारण भूमि नहीं है इसलिए सबसे पहले इस भूमि को प्रणाम करें। क्यूंकि नैमिषारण्य की भूमि में आने वाले व्यक्ति के हृदय में अपने आप श्री हरि के प्रति प्रेम उत्पन्न हो जाता है। कथा की शुरुआत महाराज श्री ने भागवत के प्रथम श्लोक से की और श्री कृष्ण के बारे में बताते हुए कहा की भगवान् सच्चिदानंद है, सत्य ही उसका स्वरुप है उनका मन उसके वस में है और वो आनंद को भी आनंद प्राप्त करवाते है, वो आनंद दाता है। यही सृष्टि के रचयिता है यही उसके पालनकर्ता है और यही सृष्टि का संहार करने वाले है ।
हम सभी इस धरती पर काम,क्रोध,लोभ मोह की अग्नि से प्रज्वल्लित है और ये अग्नि तभी शांत होगी जब ये भागवत रुपी ठंडक हमारे हृदय में पहुंचेगी और कृष्ण नाम रुपी अमृत हमारे हृदय को ठंडा कर देगा । शास्त्री जी ने कथा का वृतांत सुनाते हुए कहा कि एक बार सनकादिक ऋषि और सूत जी महाराज विराजमान थे तो उन्होंने ये प्रश्न किया की कलयुग के लोगों का कल्याण कैसे होगा ? आप देखिये किसी भी पुराण में किसी और युग के लोगो की चिंता नहीं की पर कलयुग के लोगों के कल्याण की चिंता हर पुराण और वेद में की गई कारण क्या है ? क्योकि कलयुग का प्राणी अपने कल्याण के मार्ग को भूल कर केवल अपने मन की ही करता है जो उसके मन को भाये वह बस वही कार्य करता है और फिर कलयुग के मानव की आयु कम है और शास्त्र ज्यादा है तो फिर एक कल्याण का मार्ग बताया भागवत कथा । इस अवसर पर व्यास प्रतिनिधि रंजीत शास्त्री, रामकिशोर दीक्षित, कपिल शास्त्री, धर्मेंद्र श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में यजमान और श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
" तीर्थस्थलों का विकास करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध"
कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा एवं कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कथा पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित किया । डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि नैमिषारण्य तीर्थ में आकर अपने आप को धन्य समझ रहा हूँ मौजूदा सरकार प्रदेश के सभी तीर्थों के समुचित विकास को तत्पर है । नैमिष की चौरासी कोसीय परिक्रमा का प्रांतीय करण हमारी सरकार ने ही किया है । कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने अयोध्या का दीपोत्सव, बरसाना की होली मनाकर सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है । नैमिषारण्य, अयोध्या, मथुरा चित्रकूट का विकास हमारी प्राथमिकता में है । प्रदेश सरकार ने नैमिष की चौरासी कोसीय परिक्रमा का प्रान्तीयकरण किया है । नैमिष विकास परिषद के निर्माण से तीर्थ के विकास को गति मिलेगी । इससे यहाँ के मंदिरों, तीर्थों का जीर्णोद्धार सड़कों, सीवरेज सिस्टम का निर्माण होगा । लॉ एन्ड आर्डर के विषय में पत्रकारों से बातचीत में दिनेश शर्मा ने कहा कि योगी सरकार के रहते लॉ एन्ड ऑर्डर खराब नहीं हो सकता । शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग के बारे में उन्होंने बताया कि इस बार की बोर्ड परीक्षा सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की गयी हैं । परीक्षा कक्ष में कैमरों के साथ वॉइस रिकॉर्डर भी लगाए जाएंगे । राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा वो मान्य होगा । नैमिषारण्य तीर्थ में आकर शांति का अनुभव कर रहा हूं धन्य समझ रहा हूँ मौजूदा सरकार प्रदेश के सभी तीर्थों के समुचित विकास को तत्पर है, नैमिष की चैरासी कोसीय परिक्रमा का प्रांतीय करण हमारी सरकार ने ही किया है, इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से तीर्थ के विकास को गति मिलती है। उन्होंने कथा आयोजक अनिल शास्त्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।